हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस की एबीवीटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरवाला थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल तार चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ में 18 वारदातों का खुलासा हुआ है।
उप निरीक्षक धर्मवीर ने शनिवार काे बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बरवाला के वार्ड 8 निवासी मोहित उर्फ सागर व वार्ड 10 निवासी संजय है। उन्होंने बताया कि गत 2 जुलाई को गांव जेवरा निवासी संजय ने शिकायत दी थी कि गांव खेदड़ के पास उसके खेत से 400 फीट लंबी ट्यूबवेल की तार चोरी हो गई है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल तार चोरी की कुल 18 वारदातों को स्वीकार किया है।
इसमें 12 व 31 जनवरी को बरवाला और गांव बधावड़ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 22 से 30 अप्रैल खड़खड़ा रोड, सरहेड़ा, बुगाना, हिसार रोड, बधावड़ स्थित के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 13, 16, 18, 23 व 24 मई को हसनगढ़, बनभौरी रोड, दौलतपुर रोड के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी, 5, 17, 18, 20 व 27 जून को बरवाला, हसनगढ़, ढाणी प्रेम नगर, बोबुआ के खेतों से ट्यूबवेल तार चोरी करना पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्यूबवेल की तारों को चोरी कर, उन्हें जलाकर उनमें से तांबा व सिल्वर निकालते थे और उन्हें राह चलते कबाड़ी को बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें वेदर अपडेट्स
मुंबई मेगा ब्लॉक आज, वेस्टर्न और हार्बर लाइन पर लोकल समेत जानें ट्रेनों का शेड्यूल
Jurassic World: Rebirth ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार, उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
गर्भधारण में कठिनाई: कारण और समाधान