Next Story
Newszop

इंदौरः शहर की चार प्रमुख सड़कों के भूखंड धारकों को मिलेगा टीडीआर सर्टिफिकेट

Send Push

– पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड होंगे दस्तावेज, नगर निगम आयुक्त ने टीडीआर प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी बैठक ली

इंदौर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने रविवार को मध्य क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों के भूखण्ड धारकों को ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में स्मार्ट सिटी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, उपयंत्री निहाल सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ऐसे भूखण्डधारकों को ऑनलाइन माध्यम से टीडीआर सर्टिफिकेट जारी करने हेतु विशेष पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। इसी क्रम में इंदौर की चार प्रमुख सड़कों पर स्थित भूखण्ड धारकों को टीडीआर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है। इन चार प्रमुख सड़कों में महू नाका से टोरी कॉर्नर, व्यास ब्रिज से जिंसी तक, सरवटे बस स्टैण्ड से गंगवाल बस स्टैण्ड तक, बड़ा गणपति से राजमोहल्ला तक शामिल हैं।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बैठक में निर्देशित किया कि संबंधित भूखण्डधारक आवश्यक दस्तावेज अपने संबंधित जोनल कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर टीडीआर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण किया जाएगा। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि दस्तावेजों का संकलन कर उन्हें शीघ्रता से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए एवं आवश्यक सभी प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण कर भूखण्ड धारकों को शीघ्र टीडीआर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए।

आयुक्त वर्मा ने विशेष रूप से कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी एवं सरल होनी चाहिए ताकि भूखण्ड धारकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता एवं तत्परता से करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now