पानीपत, 27 मई . अगर जल नहीं तो कल नहीं इसी विषय को लेकर एनएफएल स्थित पाइट स्कूल में जल संरक्षण और जल गुणवत्ता पर सेमिनार आयोजित किया गया. मंगलवार को पानीपत के पाइट स्कूल एन.एफ.एल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल संरक्षण और जल गुणवत्ता पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया.
इस सेमिनार में स्कूल के विद्यार्थियों को जल संरक्षण और जल गुणवत्ता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर डॉ. सतीश कुमार दहिया ने विद्यार्थियों को जल गुणवत्ता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि जल गुणवत्ता को बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है. जिला सलाहकार डॉ. सतविंदर सिंह टाया ने भी विद्यार्थियों को जल का महत्व बताया और जल संरक्षण के तरीकों पर चर्चा की.
बीआरसी रोशन लाल ने बच्चों को जल संरक्षण के साथ-साथ जल के इतिहास को भी सांझा किया. बीआरसी आत्माराम ने दैनिक जीवन में जल बचाने के अलग-अलग तरीके बताए और विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया. इस मौके पर विभाग की ओर से बीआरसी होशियार सिंह और मनोज कुमार मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
देश में फसल उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 3,539.59 लाख मीट्रिक टन रहने का अनुमान: केंद्रीय मंत्री
झारखंड शराब घोटाला : विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से दो दिन की रिमांड पर एसीबी करेगी पूछताछ
बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत
औषधीय गुणों से भरपूर होती है सुपारी, जानें स्वास्थ से जुड़ें इसके बेहतरीन फायदें, ये है लाभ⌄ “ ↿
द सिरसा स्कूल के खिलाड़ी अश्वनी व खनक सिंगला ने ताईक्वांडो में जीता सिल्वर मैडल