Next Story
Newszop

दुर्गापूजा से पहले फ्लाईओवर और सड़कों की मरम्मत कार्य में लाएं तेजी : उपायुक्त

Send Push

रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन ने शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर बैठक की। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में शहर की सड़कों और फ्लाईओवर की मरम्मति के काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि दुर्गापूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु रांची आते हैं, ऐसे में यातायात सुचारू रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में मरम्मत और कनेक्टिविटी रोड का काम मिशन मोड में किया जाये और समय से पहले पूरा किया जाए। उपायुक्त ने विशेष तौर पर जोर दिया कि पंडालों, मंदिरों और मुख्य बाजारों से जुड़ी सड़कों का काम सबसे पहले निपटाया जाए ताकि पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके। साथ ही निर्माण कार्यों जारी रहने को दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा हो।

भजन्त्री ने शहरवासियों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए इस मौके पर शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाना सभी की जिम्मेदारी है। मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now