जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका में हुए इंटरनेशनल खेलों में गोल्डए सिल्वर जीतने वाले मखंड गांव के नवीन गोयत का बुधवार को भव्य स्वागत किया गया। नेशनल हाइवे से डीजे के साथ जुलूस के रूप में ग्रामीण गांव तक लेकर गए। रास्ते में लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। नपा चेयरमैन विकास काला ने नवीन गोयत का स्वागत करते हुए कहा कि नवीन गोयत ने मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम विदेश, देश एवं प्रदेश में रोशन करने का काम किया है।
हरियाणा की माटी के खिलाड़ी निरंतर खेलों में अलग मुकाम पा रहे है। अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल खेलों में मखंड गांव के नवीन गोयत ने अलग-अलग खेलों में दो गोल्ड, सिल्वर मेडल जीता। नवीन गोयत ने बताया कि 24 जून को अमेरिका इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुआ था। चार जुलाई को एकल खेल सीढियों में चढऩे पर गोल्ड मेडल जीता तो रिले रेस में गोल्डए सिल्वर मेडल जीता। गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस तरह के स्वागत के बाद दूसरे युवाओं को भी आगे आने का प्रेरणा मिलती है। ग्रामीणों ने कहा कि ये सभी के लिए गर्व की बात है कि ग्रामीण अंचल के बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। हमें होनहार युवा पर गर्व है। उम्मीद है कि भविष्य में भी होने वाले खेलों में निरंतर मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। इस मौके पर चाचा नसीब गोयत, दिलबाग गोयत सहित ग्रामीण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
यूक्रेन से नेप्च्यून मिसाइल की सीक्रेट चुरा रहा था चीन, जासूसी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दिल्ली : अजय महावर की अध्यक्षता में लोक लेखा समिति की बैठक, तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: वरिष्ठ सेवादार गणेश्वर महासूर ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की दादागिरी जारी, असहमति की आवाज के लिए कोई जगह नहीं : मनीष दुबे
सिवनीः तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा कार्यवाही, 08 आरोपित गिरफ्तार