शिवपुरी, 2 मई . मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया. जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कम्युनिटी हॉल में मनाया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा संगीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई. लाड़ली लक्ष्मी क्लब एवं एक पेड़ लाडली के नाम वन स्टॉप सेंटर में लगाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर बालिका शिक्षित हो और बाल विवाह जैसी कुरीतियों दूर हो.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष, सुगंधा शर्मा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, न्यायिक मजिस्ट्रेट रंजना दीक्षित, विधिक सहायता अधिकारी अंकिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरियाल, परियोजना अधिकारी नीलम पटैरिया, लाड़ली बालिकां, लाड़ली क्लव की अध्यक्ष, शोर्यदल सदस्य उपस्थित रहे. विशेष क्षेत्र में उपलब्धि वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया. हैप्पी शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया.
जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि वर्तमान में शिवपुरी जिले में कुल 1,19,431 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें 1707.86 करोड़ की राशि का आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये हैं. लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत करैरा विधानसभा में 24043 बालिका, पोहरी विधानसभा में 18,973 बालिका, शिवपुरी विधानसभा में 21,170 बालिका, पिछोर विधानसभा में 31,613 बालिका, कोलारस विधानसभा में 23,632 बालिका पंजीकृत हैं.
उल्लेखनीय है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को 2000 रुपये, कक्षा 9वीं में 4000 रुपये तथा कक्षा 11वीं, 12वीं में बालिकाओं को 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति की राशि सीधे बालिका के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है. तथा जब बालिका कॉलेज में एडमिशन लेगी, तब प्रथम वर्ष में 12500 रुपये एवं अंतिम वर्ष में 12500 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी तथा जब बालिका 12वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर लेगी तथा 18 वर्ष की पूर्ण करने के बाद उसका विवाह होता है तो बालिका के 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख की राशि प्रदान की जायेगी. इस प्रकार कुल 143000 रुपये की राशि लाड़ली लक्ष्मी बालिका को प्रदान की जाएगी.
/ रंजीत गुप्ता
You may also like
बाथरूम में ये कांड करते लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, शर्म के मारे देखना भी हुआ ˠ
मध्यप्रदेश में 1 साल के बच्चे की निकली बारात, बकरे पर बैठाकर घुमाया पूरा गांव, भाभी से कराई शादी ! ˠ
वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुआ, मिलेगा तीन गुना रिफंड ˠ
राजस्थान का अनोखा माता सुखदेवी मंदिर: आस्था और चमत्कार
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह