गांधीनगर, 23 जून (Udaipur Kiran) । गुजरात की विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। कडी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजेंद्रकुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावडा बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी (आआपा) उम्मीदवार गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 राउंड की गिनती के बाद गुजरात की कडी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्रकुमार को 49288 वोट मिले हैं। वह कांग्रेस उम्मीदवार से 21021 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा 28267 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं। आआपा उम्मीदवार भाजपा के किरीट पटेल से 5658 वोटों से आगे हैं। गोपाल इटालिया 38710 वोटों के साथ सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार 33052 वोटों के साथ तथा तीसरे नंबर पर कांग्रेस के नितिन रणपरिया 3750 वोट के साथ हैं। मतगणना के और भी राउंड अभी बाकी हैं। अंतिम नतीजों का इंतजार है।
——————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
Passport Tips- इस देश का पासपोर्ट हैं सबसे ताकतवर, जानिए भारत किस नंबर पर हैं
PMSBY- आज 20 रूपए का निवेश आपको प्रदान करेगा पूर्ण सुरक्षा, जानिए पूरी डिटेल्स
Invertor Tips- अगर घर में लगा हो इनवर्टर, तो कितना आता हैं बिल, जानिए पूरी डिटेल्स
Vasundhara Raje ने झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- यदि शिक्षा विभाग के अधिकारी...
PMKSNY- क्या आपके खाते में अभीतक नहीं जमा हुई किस्त, जानिए इसकी वजह