जबलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को प्रातः 08 बजे बांध का जल स्तर 420.05 मीटर आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 2464 mcm (77.48%) है। वर्तमान मे बांध में पानी की आवक 4760 क्युमेक है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तथा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रात्रि 08.00 बजे जल की निकासी को 3177 क्युमेक से बढाकर 4498 क्युमेक किया जायेगा।
अब 15 जल द्वार 2.16 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 10 से 12 फीट पानी की बढोत्तरी होगी।
सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों,तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।
उल्लेखनीय है कि बांध के कैचमेंट एरिया में डिंडोरी, मंडला तरफ लगातार बारिश होने से बांध में पानी की आवक बढ़ी हुई है। जैसे-जैसे कैचमेंट एरिया में बारिश होती है बांध के जल स्तर पर प्रशासन नजर रखता है। इस समय इंजीनियरों की टीम द्वारा पल-पल की अपडेट रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
5 साल में केंद्रीय विद्यालयों में कम हो गए स्टूडेंट्स, हर साल दाखिला लेने वाले भी घट रहे, सरकार ने खुद बताया
श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर हादसे में मृतकों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा, सीएम योगी ने दिए आदेश
बेन स्टोक्स ने बेइज्जती करा ली! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड के कप्तान को तो धो डाला
22 अप्रैल से 17 जून तक पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई, लोकसभा में एस जयशंकर ने मध्यस्थता को लेकर बताई पूरी बात
अमेरिका में स्टूडेंट्स-वर्कर्स को अब नहीं मिलेगी वीजा से जुड़ी ये छूट, लागू होगा नया नियम