राजगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के भोजपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर होड़ा माता रोड़ स्थित ग्राम खाजली जोड़ के समीप से घेराबंदी कर कार सवार एक युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 15.22 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है. वहीं कार सवार दो आरोपित अंधेरा का फायदा लेकर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ NDPS ACT के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की.
थानाप्रभारी मनीष शर्मा ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात होड़ा माता रोड़ स्थित ग्राम खाजली जोड़ के समीप से घेराबंदी कर अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीएच 9626 को पकड़ा. पुलिस ने मौके से 32 वर्षीय ऋषिकेश पुत्र राजेश विश्वकर्मा निवासी अरमान नगर जिला नरसिंहपुर को हिरासत में लिया, जबकि अंधेरे का फायदा लेकर शेखर सिलावट और लल्ला चैधरी निवासी मरगधा जिला नरसिंहपुर मौके से भाग गए. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमती अल्टो कार और डेढ़ लाख रुपए की 15.22 ग्राम स्मैक जब्त की.
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 NDPS ACT के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी मनीष शर्मा, एसआई विनोद मीना, प्रआर.नरेन्द्र सैनी, आर.वीरेन्द्र रावत, चंद्रेश कुशवाह, राकेश और विनोद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी
अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितना खर्चा आता है? इतनी है US की नंबर-1 मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस
सोने के गहने छोड़ दुल्हन ने पहनी मेहंदी वाली ज्वेलरी, पूरे लुक ने सड़ाया दिमाग, यूनीक लगना है तो ऐसे बनवाएं डिजाइन