शिमला, 24 जून (Udaipur Kiran) । राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज शिमला जिला के रामपुर स्थित ऐतिहासिक पदम महल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए। यह समारोह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।
राज्यपाल ने राजा वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान राजनेता, दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता और जनता के सच्चे सेवक थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी प्रदेशवासियों के हृदय में अमिट रूप से अंकित है। उनका जनसेवा से जुड़ा जीवन भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
राज्यपाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाकर हिमाचल की संस्कृति और आस्था की रक्षा के लिए जो कदम उठाया, वह उनकी देवभूमि के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने प्रदेश की पवित्रता और सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य किया, जो उन्हें एक सच्चे सांस्कृतिक संरक्षक के रूप में स्थापित करता है।
राज्यपाल ने राजा वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह, जो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी हैं और उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह, जो प्रदेश सरकार में मंत्री हैं को सांत्वना दी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
WI vs AUS Highlights: टेस्ट में फ्लॉप रहा खिलाड़ी चमका, कड़े टक्कर वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया
Rajasthan: सरिस्का में फिर से फिर से शुरू हो सकती है मार्बल खानें, Tika Ram Jully ने सरकार पर लगा दिया है ये आरोप
ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवान को मिली दर्दनाक मौत! ट्रक की तकर के बाद मौके पर ही तोड़ा दम
कामखेड़ा से कोटा तक पैदल 'जन क्रांति यात्रा' पर निकले नरेश मीणा, 150 किलोमीटर तय करेंगे आठ दिन में
सैफ अली खान हमला मामला: आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज