बर्मिंघम, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है। पहली पारी में शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक (269 रन) की बदौलत भारत ने विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 587 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रन पर सिमट गई, जिसमें छह बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड है, जहां किसी टीम के छह बल्लेबाज ‘डक’ पर आउट हुए हों।
टेस्ट इतिहास में यह 9वां मौका है जब एक पारी में 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। पिछली बार यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जब 2024 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा हुआ था।
हालांकि इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ (184) और हैरी ब्रूक (158) ने जरूर संघर्ष किया और छठे विकेट के लिए 303 रन की धमाकेदार साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड को वापसी दिलाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। कप्तान बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन डकेट, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर जैसे प्रमुख नाम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट चटकाए, जिसमें शोएब बशीर को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। आकाशदीप ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
तीसरे दिन समाचार तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट नुकसान के 7.4 ओवर में 51 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। केएल राहुल 22 और करुण नायर बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की कुल बढ़त अब 231 रन हो चुकी है और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिहार चुनाव: वोटर लिस्ट के रिविज़न को लेकर निर्वाचन आयोग क्यों है सवालों के घेरे में
भाजपा नेता को रोहित गोदारा गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, जन के बदले मांगी इतनी फिरौती
बिलावल भुट्टो का विवादित बयान: मसूद अजहर पाकिस्तान में नहीं, भारत पक्के सबूत दे तो होगी गिरफ्तारी
राजस्थान के स्कूलों में मिड-डे मील को लेकर नया नियम! परोसने से पहले माता-पिता चखेंगे स्वाद, जानिए क्या है वजह ?
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने इंंग्लैंड में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल