श्योपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्योपुर जिले में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार के पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। यह हादसा श्योपुर जिले के कालीं तलाई क्षेत्र में हुआ। स्कार्पियो गाड़ी में सवार लोग राजस्थान के कोठपुतली के रहने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साेमवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिए गए।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात 11.30 बजे हुआ। देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि काली तलाई रोड पर बैठी गाय को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो चालक गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा और वाहन अनियंत्रित हाेकर खाई में उतरकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारों की मौके पर ही जान चली गई। गाय की भी मौत हुई है। मृतकों की पहचान विजेंद्र जाट (23), हरिराम यादव (60), मुकेश यादव (28) और हाबा सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। हरिराम और मुकेश यादव पिता-पुत्र थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग रविवार रात करीब आठ बजे अशोकनगर से राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। हादसे की जानकारी लगने के बाद श्योपुर पहुंचे मृतक के परिजन कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हमारे परिवार के लोग अशोकनगर में डंपर चलते हैं। घर पर कुछ काम था। सभी लोग वहीं जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
मानसून और कला का संगम बना 'रंग मल्हार' : मिट्टी के तवे पर सजीं सौ से अधिक अनूठी कलाकृतियां
कोटा रेल मंडल ने मानसून में सुचारु रेल संचालन के लिए किये व्यापक प्रबंध, संरक्षा पहली प्राथमिकता
जयपुर जक्शन के पास बीच सड़क बना 15 फीट गहरा गड्ढा, निगम अधिकारी जुटे दुरुस्त करने में
इस्लामाबाद में अवैध कॉल सेंटर से पांच विदेशी नागरिकों समेत 65 लोग गिरफ्तार
मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में विकास के मुद्दों पर की चर्चा