देहरादून, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फाेन पर राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें वर्तमान हालात और राहत कार्यों के बारे में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि गृहमंत्री ने चारधाम यात्रा को प्रभावित न होने देने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) को तत्परता से तैनात किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में भी उन्होंने आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री का इस संवेदनशील, सक्रिय और सहृदय नेतृत्व के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
बिजनौर का अंश डबास लगाएगा एशियाई चैंपियनशिप में निशाना
अमरनाथ यात्रियों का मिशन स्टेटहुड ने किया स्वागत, सुरक्षा व पंजीकरण पर उठाए सवाल
खनन विभाग : राजस्व प्राप्ति में पहली तिमाही में 331.14 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित
वाराणसी: सावन माह में शुरू होगा ट्रीगार्ड के साथ 20 हजार पाैध लगाने का कार्य
उत्तर प्रदेश करेगा 'खेल नीति 2025' को सशक्त