नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने लगभग 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 570 मेगावाट की वांगछू जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए भूटान की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (डीजीपीसी) के साथ समझौता किया है।
अडाणी पावर ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर के साथ 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी की उपस्थिति में बिजली खरीद और रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने बताया कि समझौते के अनुसार अडाणी पावर और ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प लिमिटेड (डीजीपीसी) पीकिंग रन-ऑफ-रिवर वांगछू जलविद्युत परियोजना का निर्माण बूट (निर्माण, स्वामित्व, संचालन, हस्तांतरण) मॉडल पर करेंगे। इस संबंध में बिजली खरीद समझौते और एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
अडाणी पावर के मुताबिक इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है और निर्माण कार्य साल 2026 की पहली छमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। इसे शिलान्यास के पांच वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वांगचू परियोजना में बिजली संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढाँचे की स्थापना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति