Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ के बाल संप्रेक्षण गृह से छह अपचारी बालक फरार, चौबीस घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Send Push

अंबिकापुर, 11 मई . छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक संप्रेक्षण गृह से शनिवार को छह अपचारी बालक गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर भाग निकले. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. इसकी सूचना शाम को थाने में दी गई . पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है. यह तीन माह में दूसरी घटना है. इससे बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास छह अपचारी बालकों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड के आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. गार्ड ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद बाल संप्रेक्षण के प्रभारी ने इसकी सूचना अधीक्षक को दी. अधीक्षक और अन्य गार्डों ने आसपास के इलाकों में फरार बालकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद शनिवार देर शाम घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि, फरार अपचारी बालकों में से एक सरगुजा, एक जांजगीर और अन्य सूरजपुर जिले के हैं.

सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने आज रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर में अपचारी बालक के भागने की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उनके ठिकानाें पर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जल्द ही सभी अपचारी बालकाें काे तलाश कर हिरासत में ले लेगी.

—————–

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now