जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल जतन सिंह ने अपनी शादी में एक मिसाल पेश की है. उन्होंने दहेज में आए 11 लाख रुपये लौटा दिए. कांस्टेबल जतन सिंह जयपुर की ब्रह्मपुरी थाने में तैनात है. कांस्टेबल जतन सिंह ने कहा कि समाज से दहेज प्रथा हटानी चाहिए. उन्होंने समाज में एक अच्छा संदेश दिया. वह चूरू के रहने वाले हैं और उनकी बारात झुनझुनू के बिजौली गाँव में पहुँची है. उनकी शादी पूनम कंवर से हुई है. कांस्टेबल जतन सिंह के पिता महावीर सिंह सामान्य परिवार से हैं और उन्होंने भी अपने बेटे के निर्णय पर गर्व महसूस किया.
कांस्टेबल जतन सिंह ने बताया कि वह पुलिस में हैं और दहेज के मामले उनके सामने आते रहते हैं. किस प्रकार से दहेज लोभी बेटियों को प्रताड़ित करते हैं. गरीब माता-पिता से लोभी मोटी रकम ली जाती है. पुलिस भर्ती होने के बाद से ही उन्होंने सोचा था कि जब वह शादी करेंगे तो बिल्कुल भी दहेज नहीं लेंगे.
जब उनकी शादी तय हुई थी तो उन्होंने तब भी दहेज के लिए मना किया था, लेकिन जब वह आज बारात लेकर पहुँचे तो बेटी के माता-पिता और परिवार की तरफ से उनको लाख और कुछ जवाहरात दिए गए, लेकिन जतन सिंह ने लेने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि अगर दो लोग भी मुझसे प्रेरणा लेकर दहेज ना लें तो उनका मक़सद पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक श्राप है. इस कुप्रथा को जड़ से मिटाना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में आज भी दहेज के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि दहेज प्रथा को समाज से हटाएँ, बेटी लें, बेटी को शिक्षित बनाये और बेटी के सपनों को पूरा करवाने में भूमिका निभाएँ.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

UP में अफसरों के सामने क्यों भिड़ गए वर्तमान और पूर्व BJP सांसद? देवेंद्र सिंह और अनिल शुक्ला की अदावत का किस्सा

गुड़गांव में शोहदों की गुंडागर्दी, सोहना रोड पर दो युवकों ने बीयर की बोतल के साथ की ऐसी स्टंटबाजी, राहगीर डर गए

हे भगवान! हरियाणा में पिकअप की टक्कर से बाइक में लगी आग, जिंदा जला चालक

पहले फेज की 121 सीटों में से 59 एनडीए की और 61 महागठबंधन की, इसमें में जो होगा आगे वो मारेगा बाजी

Virat Kohli Birthday: इतनी है क्रिकेट लेजेंड की कुल संपत्ति , जीते हैं बेहद लैविश लाइफस्टाइल, जानें डिटेल्स




