चित्रकूट,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के चित्रकूट जनपद के दौरे पर आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुख्यालय स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कृषि भवन में किसान यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
इसके बाद प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम करना हमेशा से सरकार का एजेंडा रहा है। वह एक बार फिर कांवड़ यात्रा के बहाने देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है। राकेश टिकैत ने होटलों पर जाति का नाम लिखने पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या सभी हिंदू शाकाहारी हैं। उन्हाेंने कहा कि वह अभी महाराष्ट्र गए थे। वहां वेज और नॉनवेज होटलों के बाहर अलग-अलग साइन बोर्ड लगा है। कहा कि उसी तरह की व्यवस्था यहां पर भी होनी चाहिए ताकि लोगों को पता रहे कि कहां नॉनवेज मिल रहा है और कहां पर वेज मिल रहा है। यहां विरोध करने वालों को जाति से एतराज है, नॉनवेज से नहीं।
राकेश टिकैत ने कम छात्र संख्या का बहाना कर सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के योगी सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि गरीब के बच्चे पढ़े। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ किसान यूनियन पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा उन्होंने जल्द ही चित्रकूट में किसान यूनियन का ट्रेनिंग सेंटर खोलने का भी ऐलान किया। इस मौके पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
फिडे महिला विश्व कप: हम्पी ने खामदमोवा को हराया, हरिका भी तीसरे दौर में पहुंचीं
आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ पीटर मूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
SI पेपर लीक केस में सरकार की सफाई! हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, क्या रद्द होगी 2021 की भर्ती परीक्षा?
5 गेंद में 5 विकेट, आयरलैंड के ऑलराउंडर ने मचाया वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका, ऐसा करने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने
सावन में बन रहा दुर्लभ राजयोग! लीक्ड वीडियो में जाने सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु, मंगल और चंद्र मिलकर किन राशियों को पहुंचाएंगे सफलता के शिखर तक