सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । फुलबाड़ी के पूर्व धनतला में एक खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया है। चोरों ने खिकड़ी के लोहे की घटना शनिवार देर रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के मालिक मोमिनुल हक पेशे से व्यवसायी है। वह मेलों में दुकान देते है। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अंबिकानगर स्थित रथ मेले में दिए गए दुकान पर थे। रात करीब डेढ़ बजे जब वह लौटे तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं, घर की खिड़की का लोहे का ग्रिल टूटा हुआ था। तब उसे एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है। मोमिनुल हक ने बताया कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। घर में रखे करीब 70 हजार रुपया नकद, आभूषण और मोबाइल फोन चुरा लिया। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सुखपाल सिंह खेड़ा से मिले भारत प्रिय, किसानों की समस्याओं पर की चर्चा
शिव सेना हिंदुस्तान ने अरनिया ब्लॉक में नशा विरोधी जनजागरूकता अभियान चलाया
डोगरा समाज के भविष्य व सांस्कृतिक विरासत पर जम्मू में विशेष बैठक आयोजित, संगीता जेटली बनीं प्रेरणा स्रोत
जम्मू के ऐतिहासिक राम मंदिर से रूद्र गंगा यात्रा को भाजपा नेता युधवीर सेठी ने दिखाई हरी झंडी
जम्मू में गुरु-व्यास पूजा 10 जुलाई, गुरुवार को होगी, आषाढ़ दिवा और रात्रि पूर्णिमा व्रत भी 10 जुलाई को