Next Story
Newszop

योगी सरकार में 24 घंटे में बदले जा रहे है ट्रांसफार्मर : राजेन्द्र सिंह पटेल

Send Push

फतेहपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बिजली बिल में गड़बड़ी होने तथा गलत रीडिंग आने की समस्याएं सुनी गई। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनका संबंधित अधिकारियों ने निराकरण किया।

आज बिन्दकी पावर हाउस में मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली बिल में गड़बड़ी होने तथा गलत रीडिंग आने की समस्या सुनी गई। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं बताई जिनका निराकरण किया गया। इसके अलावा जिन लोगों के मीटर खराब है उनके बदलने की भी मांग की गई जिसका भी निस्तारण अधिकारियों ने किया।

इस मौके पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि यह शिविर पूरे तहसील बिंदकी क्षेत्र का है। जिसमें भारी संख्या में आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई है उनका निराकरण किया गया है।

इस मौके पर पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने उपभोक्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार में विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई है। अब ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने की स्थिति में 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान है इससे लोगों को पहले जैसी परेशानियों से निजात मिली।

इस मौके पर परीक्षण खंड अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, एसडीओ सुदामा प्रसाद, अभियंता परशुराम, अरुण कुमार, टीजीटू सुरेश चंद्र मौर्य, दीपक यादव, प्रिंस मिश्रा, राजेंद्र कुमार सहित तमाम विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now