रायपुर 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के Chief Minister विष्णुदेव साय आज बुधवार काे रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वह सुबह 11:35 बजे से सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस के कन्वेशन हॉल पहुंचेंगे, जहां वे जनजाति गौरव दिवस कार्यशाला में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर डीडीयू ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से आयोजित “राज्य स्तरीय परम्परागत वैद्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं 3:05 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण” कार्यक्रम में शामिल होंगे.
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
बलरामपुर : स्व-सहायता समूह से जुड़कर सुनीता ने लिखी आत्मनिर्भरता की कहानी
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं` बहू सामने आई सारी बातें
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है` कैश अपना ले ये टिप्स
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने