पानीपत, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल की मोटरे व केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के तीन आरोपियों को हॉली पार्क के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में खेतों में चोरी की 5 वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुरुवार देर शाम गश्त के दौरान सूचना मिली की हॉली पार्क के नजदीक सड़क किनारे तीन युवक प्लास्टिक कट्टे में सामान डालकर बेचने की फिराक में खड़े है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सोनीपत के महमदपुर गांव निवासी संजय व सुनील और करनाल के मोधीपुर गांव निवासी सचिन के रूप में बताई। प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर मोटर के पार्ट व तांबा तार मिली।
सामान बारे पूछताछ करने पर तीनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 29 अगस्त की रात जौंधन गांव के खेतों में कोठड़े से ट्यूबवेल की दो मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना इसराना क्षेत्र में ट्यूबवेल की मोटर व केबल चोरी की चार अन्य वारदातों का अजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना इसराना में अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन तीनों ने जौंधन गांव के खेतों से चोरी की टयूबवेल की दोनों मोटर से ताबा निकालकर कुछ तांबा राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 2800 रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। बचे ताबें व मोटर के अन्य पार्ट को लेकर तीनों आरोपी वीरवार को बचने के लिए ग्राहक की फिराक में निकले थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरों से निकाला 4 किलो तांबा तार व मोटर के पार्ट बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
एप्पल एयरपॉड्स की जगह लगाए नकली प्रोडक्ट, हापुड़ में 2 ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉय पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा