रांची, 13 जुलाई( हि. स .)।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) ने
मूरी रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक विशेष जांच अभियान चलाया । इस दौरान छह नाबालिग को रेस्क्यू करते हुए दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ पोस्ट मूरी और सीआईबी यूनिट रांची की ओर से मूरी रेलवे स्टेशन पर चलाए गए विशेष जांच अभियान में प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो संदिग्ध पुरुषों के साथ छह नाबालिग लड़कियां पाई गईं। पूछताछ में पुरुषों ने अपने नाम बिरेंद्र बेदिया (26) और जीतेंद्र बेदिया (24) बताए । दोनों जिला रांची के ग्राम डिमरा के निवासी हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे इन लड़कियों को अवैध रूप से आंध्रप्रदेश (विजयवाड़ा) ले जा रहे थे, जहां उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। सभी लड़़कियों की आयु 15 से 17 वर्ष थीं। आरोपितों के पास से 07 आधार कार्ड, 04 यात्रा टिकट, 01 पैन कार्ड, 02 मोबाइल फोन एवं 22,300 रूपये नकद बरामद किए गए। मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर और दस्तावेज पाए गए। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि यह काम बिरेंद्र की बहन संगीता कुमारी के निर्देश पर की जा रही थी। दोनों आरोपितों और छह नाबालिग लड़कियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए जीआरपी मूरी को सौंप दिया गया। इस संबंध में जीआरपीएस मूरी में केस दर्ज किया गया है।
अभियान में मुरी निरीक्षक संजीव कुमार, एसआई पवन कुमार, एसआई बसंता मलिक, एसआई रविशंकर सहित अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की जनरल बोगी हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण ˈ
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिएˈ
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारणˈ
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता हैˈ
सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा