रायगढ़ , 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के पांचवें दिन की शुरुआत रायगढ़ की नन्ही बालिका कुमारी आराध्या सिंह की मनमोहक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुति से हुई। रविवार की देर शाम काे आराध्या अपनी मधुर वाणी और स्वरलहरियों से उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुमारी आराध्या सिंह ने राग वृंदावली सारंग में छोटा खयाल, तीन ताल, द्रुत लय, तराना और मीरा भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सुरमयी बना दिया। उनकी प्रस्तुति में तबले पर राम भावसर, सारंगी पर शफीन हुसैन, हारमोनियम पर लालाराम और पलक प्रधान ने संगत दी, जिससे माहौल और अधिक जीवंत हो उठा।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ की बेटी कुमारी आराध्या सिंह पिछले चार वर्षों से चक्रधर कला एवं संगीत महाविद्यालय में गुरु माता चंद्रा देवांगन से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। बाल्यावस्था से ही संगीत के प्रति गहरी रुचि रखने वाली आराध्या, देश की प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर को अपना आदर्श मानती हैं। समारोह के मंच पर इस नन्ही बालिका के आत्मविश्वास और स्वर माधुर्य ने उपस्थित संगीत प्रेमियों को गहराई तक प्रभावित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज
Badshah: प्रेमानंद जी के पास पहुंचे सिंगर बादशाह, भाई के साथ सुनते रहे महाराज की ये बात
किश्तवाड़ की वारवान घाटी में 26 अगस्त को बादल फटने से 190 घर क्षतिग्रस्त
MPL में छंटनी का संकट, 500 में से 300 कर्मचारियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित की