Next Story
Newszop

कोकराझार में एपीडीजे डॉग स्कॉट के साथ चला संयुक्त तलाशी एवं जांच अभियान

Send Push

image

image

कोकराझार (असम), 28 अप्रैल . उग्रवादी हमले की हालत ही में मिली धमकी के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल विभिन्न प्रकार से जांच और तलाशी अभियान जारी रखे हुए है. इसी कड़ी में आज कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में कोकराझार के आरपीएफ , जीआरपी तथा एपीडीजे डॉग स्कॉट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कोकराझार में ट्रेनों के अन्दर और बाहर जांच करने के साथ ही कोकराझार स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग एवं जांच की गई.

डॉग लैंडर (स्निफर) के साथ जांच के दौरान कोकराझार स्टेशन परिसर एवं एसएलकेएक्स की ओर पटरियों पर कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि नहीं पाई गई. इस दौरान कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह जांच और तलाशी आगे भी जारी रहेगी .

/ किशोर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now