कोटा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बुढादित थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास इंदौर से करौली लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। सभी लोग करौली में आयोजित गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। टेंपो ट्रैवलर संभवतः तेज रफ्तार में थी और सामने खड़े ट्रक को नहीं देख सकी, जिससे यह टक्कर हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
3rd Test: लंच से पहले टीम टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिए 4 बड़े झटके, तेज गेंदबाजों का कहर
ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह
UEFA Europa League विजेता Jairo Samperio ने NorthEast United FC में किया शामिल
सिरसा: दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद
सिरसा: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा