– खच्चर वाले ने माॅडल से कहा- कुरान पढ़कर सुनाओ जौनपुर, 24 अप्रैल . जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जुड़े मामले में मॉडल एकता तिवारी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों का स्केच जारी हुआ है. इनमें एक व्यक्ति खच्चर वाला है जिनके साथ उनकी तीखी बहस हुई थी. इस दौरान उन्होंने उनकी फोटो और वीडियो भी बनायी थी, जो उनके पास है.
एकता तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि 13 अप्रैल को भाई समेत 20 लोगों के साथ जम्मू एवं कश्मीर गई थी. 20 अप्रैल को पहलगाम गए. इस दौरान एक खच्चर वाला आया जिसका चेहरा 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना में शामिल आतंकियों के एक साथी से मिल रही है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को ही यह घटना हो जाती लेकिन बारिश और ओले पड़ने की वजह से नहीं हुई.
एकता ने बताया कि 20 अप्रैल को पहलगाम में खच्चरों पर सवार होकर जा रहे ग्रुप के पास संदिग्ध युवक आया जाे अपने आपकाे खच्चर वाला बताया. उसने एकता से उनके धर्म और ग्रुप में हिंदू-मुस्लिम यात्रियों की संख्या के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने बताया कि वह अकेली हिंदू हैं और बाकी सब मुस्लिम हैं. इस दौरान आतंकी के पास एक कॉल आयी तो उसने अपने मोजे से फाेन निकालकर कोड में बात की. उसने फोन पर बात कर रहे दूसरे आतंकी से कहा कि प्लान ए फेल हो गया है और प्लान बी के तहत 35 बंदूकें खच्चर के साथ घाटी पहुंचा दी हैं. फोन कट करके फिर से मोजे में रख लिया.
एकता ने बताया कि आतंकी ने कहा कि वो कुरान पढ़े, इसको लेकर उसकी बहस भी हुई थी. मेरा उन लोगों से झगड़ा हो गया. मेरे साथ बदसलूकी की गई. एकता के भाई आयुष्मान तिवारी ने बताया कि वह रुद्राक्ष की माला पहने हुए था तो खच्चर वाले ने पूछा ये क्या ह ैऔर इससे क्या होता है. मैने उससे बताया कि इसको पहनने से उसे इनर्जी मिलती है तो खींचकर नदी की ओर ले गया और कहा कि अब दिखाओ एनर्जी. हम लोग किसी तरह से बचकर आए हैं.
एकता ने बताया कि माहौल को देखकर वो भांप गयी और फौरन आगे चल रहे पति को इशारे से रोका और स्थिति बताई. सभी यात्री तुरंत वापस लौटने को तैयार हो गए. इस दौरान खच्चर चालक और उनके साथी नाराज हो गए. यात्रियों से उनकी झड़प भी हुई. यात्री किसी तरह वहां से सुरक्षित लौट आए. भगवान का शुक्रगुजार है.
मॉडल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी जारी स्केच में एक आतंकवादी का चेहरा यात्रियों के साथ हुई झड़प के दौरान खींची गई फोटो से मिलता है. एकता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी सूचना दी लेकिन दो मिनट 30 सेकंड की बातचीत के बाद भी सरकार ने अब तक उनसे कोई जानकारी नहीं ली. एकता का कहना है कि वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसकी वजह से यह घटना हुई.
/ रविन्द्र / विश्व प्रकाश
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
SBI ने लॉन्च की दो धांसू स्कीम… दोनों में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए और क्या खास?, 〥
रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आग की लपटों ने मचाया हड़कंप! निर्माणाधीन मकान में लगी आग, आरसीसी सेटरिंग जलने से भारी नुकसान
Google Wallet Adds Support for UK Passports and More State IDs, Introduces Privacy-Focused Age Verification
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
सूट छोड़ घाघरा चोली में नाचीं मोनिका चौधरी, 'ताबड़तोड़' ठुमकों और कातिल अदाओं पर लट्टू हुए फैंस!