Next Story
Newszop

रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल ने जीता पुरस्कार, बेस्ट क्लब घोषित

Send Push

रामगढ़, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल ने आयोजित रोटरी जिला 3250 अवॉर्ड समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब ने पूरे ज़िले का मान बढ़ाया। क्लब को ‘बेस्ट क्लब और ‘टीम 11 चैंपियन क्लब (60 से अधिक सदस्य)’ का ख़िताब मिला। यह सम्मान क्लब की वृद्धि, सदस्य योगदान और सक्रियता के लिए दिया गया।

उल्लेखनीय पुरस्कार ‘सर्वाइकल कैंसर प्रिवेंशन अवॉर्ड’ रहा, जो एचपीवी वैक्सीनेशन परियोजना के सफल संचालन के लिए मिला। इस पहल से सैकड़ों किशोरियों को लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त क्लब को 100 प्रतिशत फाउंडेशन गिविंग क्लब और 100 प्रतिशत एवं 25 डॉलर गिविंग क्लब के रूप में भी सम्मानित किया गया।

क्लब की ओर से नेपाल के काठमांडू में आयोजित ईजीटीएस (असिस्टेंट गवर्नर ट्रेनिंग सेमिनार) ‘रु-ब-रु’ को जिले का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल को ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष’ के रूप में भी नवाज़ा गया। साथ ही क्लब के कई सदस्यों को नेतृत्व, सेवा, समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें नेत्रदान एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट, ट्रस्टी योगदान, ज़िला स्तरीय नेतृत्व, और कार्यक्रमों में उत्कृष्ट मेज़बानी शामिल है। रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल समाज सेवा, नेतृत्व और मानवता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now