भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । समुद्र मंथन दिवस (24 जुलाई 2025) को भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर में हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह अंतर्गत कलाओं में बघेश्वर और मणिधर प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक लोक में मणिधर-बघेश्वर का लोकार्पण गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा।
प्रदर्शनी और पुस्तक की विशेषता बताते हुए मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि समुद्र मंथन में हरि और हर की अद्वितीय भूमिका रही है और संसार के विकासक्रम में शिव और शक्ति के अनन्य सहचर बाघ और नाग निरंतर सक्रिय रहे हैं और दोनों ही निरंतर अनेक परंपराओं के जनक भी है। इनके माध्यम से भी हम समाज के विकास की विभिन्न धाराओं को देख और पहचान सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कलाओं में नाग एवं बाघ की प्रदर्शनी 24 से 29 जुलाई 2025 तक रवीन्द्र भवन में प्रदर्शित की जा रही है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जायेगा। इस अवसर वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक लोक में मणिधर-बघेश्वर का लोकार्पण भी होगा। मध्यप्रदेश जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के सहयोग से पुस्तक में 100 से पारम्परिक लोक एवं जनजातीय कलाओं में नाग एवं बाघ की दुर्लभ छवियों को संकलित कर प्रकाशित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे, इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगाˏ
मनोज कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में
बार्सिलोना ने मार्कस रैशफोर्ड के साथ लोन डील के तहत किया करार
दुकानें जहां हैं, वहीं रहेंगी...दिल्ली के बाजारों को शिफ्ट करने की योजना नहींः CM
Jharkhand News : प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप