सिलीगुड़ी,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आशीघर चौकी पुलिस ने न्यू पालपाड़ा और शारदा मोड़ में हुई छिनतई के मामलों में एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अनिल डोम है। वह एनजेपी संलग्न इलाके निवासी है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक और लूटे गए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।आशीघर चौकी पुलिस ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी पप्पू सिंह के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड संख्या 38 के न्यू पालपाड़ा इलाके में सोना साफ करने वाला पाउडर बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पांच जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों के नाम पंकज साव, पांडव कुमार, शंभू साव और गुड्डू मंडल है। सभी बिहार के निवासी है। आरोपियों के पास से एक बाइक जब्त की गई थी। इस दौरान पुलिस को सबूत मिला कि आरोपित उसी दिन
शारदा मोड़ इलाके में हुई छिनतई की घटना में भी शामिल थे। बाद में पुलिस ने चोरों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ किया। इस दौरान उनके सहयोगी अनिल डोम का नाम सामने आया। जिसके बाद बीती रात अनिल डोम को भी एनजेपी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पुलिस ने एक अन्य बाइक और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
कांवड़ियों की पहली पसंद भगवा क्यों, सावन में इस रंग का क्या है महत्व?
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए अहम निर्देश
IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली के 387 रनों के जबाव में भारत तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 316 के स्कोर तक पहुंचा
बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराया गणना प्रपत्र : चुनाव आयोग
हवलदार संजय सिंह पुष्पवाण को मरणोपरांत डैग हैमरस्कॉल्ड पदक से सम्मान