नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने एक शख्स की सजा पूरी होने के बाद भी उसे जेल में रखने पर मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए 25 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया है। जस्टिस जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली बेंच ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपनी वैध सजा से करीब साढ़े चार साल से भी ज्यादा समय से जेल में बंद था।
कोर्ट ने मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को राज्य की सभी जेलों का सर्वे करने का निर्देश दिया ताकि ये पता चल सके कि कोई भी कैदी अपनी सजा पूरी करने या जमानत मिलने के बावजूद भी जेल में बंद तो नहीं है। दरअसल रेप के दोषी सोहन सिंह ने यचिका दायर किया था।
याचिकाकर्ता को 2004 में निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को याचिकाकर्ता ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने 2007 में उसकी उम्रकैद की सजा घटाकर 7 साल कर दी थी। इसके बावजूद उसे जेल में रखा गया था। याचिकाकर्ता को इस साल जून में रिहा किया गया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
किसान की हत्या में आरोपित युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार कर अस्पताल में कराया भर्ती
IND vs UAE: दुबई की पिच का असली मिजाज, जानें बल्लेबाजों या गेंदबाजों का होगा दबदबा!
मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज से तीन दिवसीय काशी प्रवास पर, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी
प्राचीन मंदिर का पंडाल बना रहा है संग्राम क्लब दुर्गा पूजा समिति
यूपी के विकास को सकारात्मक कदम उठाए पंडित पंत ने : मुख्यमंत्री