साेशल मीडिया पर गलत पाेस्ट डालने वालाें पर रहेगी नजर
झज्जर, 25 अप्रैल . जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना की सभी ने कड़ी निंदा करते हुए अपने जिले में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया गया. डी.सी ने बैठक में सभी से अपने जिले में शांतिपूर्ण माहौल में बनाने रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसी को अवांछित गतिविधि और गैर कानूनी कार्य करने की छूट नहीं दी जा सकती. आरोपी से प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपेटगा.
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क है. जिले में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है. डीसी ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाह फैलाने वाले संदेश या सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. ऐसे मामलों में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.
बैठक में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापार मंडल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पहलगांव में हुई आतंकी घटना में मृतकों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. डीसीपी लोगेश कुमार पी ने कहा कि अवांछित गतिविधि का पत्ता चलते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें. डायल 112 का उपयोग करें,अपने नजदीक के पुलिस थाना या चौकी में सूचना दें. पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी. बैठक में एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, चेयरमैन नप बेरी देवेंद्र प्रधान, सुनीता चौहान, अंजू चेयरपर्सन ब्लॉक बेरी, हरिप्रकाश यादव, राकेश अरोड़ा व्यापार मंडल, हसन अली, मोहम्मद नाजिम सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद
राजगढ़ःविहिप ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश, दिवगंतों को दी श्रद्वांजलि
मंदसौर पुलिस ने एक रात में 210 वारंटी पकड़े, 2 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार