पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रूपये लूट लिये। घटना महुआवा और बुढनर गांव के बीच स्थित पुलिया के समीप की बताई जा रही है।
पीड़ित सीएसपी संचालक खोड़ा गांव निवासी बलिंद्र कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक की महुआवा शाखा से रूपये लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा करते हुए पुलिया के समीप ओवरटेक कर रोक लिया। फिर हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन कर हथियार लहराते हुए वहां से भाग गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरैया थाना पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। पीड़ित संचालक बलिंद्र कुमार ने घटना को लेकर थाना में एक आवेदन देते हुए बताया है कि वह कई वर्षों से सरोगढ गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन करता है। हमेशा की तरह ही वह घटना के समय बैंक से रूपये लेकर घर जा रहा था।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..`
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा`
आज का कन्या राशिफल, 30 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी , भाग्य का साथ मिलेगा
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश`
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश`