नई दिल्ली, 25 जून (Udaipur Kiran) । चेल्सी के स्ट्राइकर निकोलस जैक्सन को फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के दौरान फ्लेमिंगो के खिलाफ 3-1 से मिली हार में रेड कार्ड मिलने के बाद दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह फैसला फीफा की अनुशासन समिति ने लिया है।
जैक्सन दूसरे हाफ में मैदान पर आने के महज चार मिनट बाद ही फ्लेमिंगो के खिलाड़ी आयर्टन लुकास पर खतरनाक स्टड्स-अप टैकल करने के कारण सीधे रेड कार्ड पा बैठे। यह उनका पिछले चार मुकाबलों में दूसरा रेड कार्ड है।
24 वर्षीय जैक्सन को शुरुआत में एक मैच का स्वतः निलंबन दिया गया था, जिससे वह मंगलवार को एस्पेरांस स्पोर्टिव डी ट्यूनिस के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हालांकि, फीफा की अनुशासन समिति ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए इसे गंभीर फाउल प्ले की श्रेणी में रखा और प्रतिबंध को बढ़ा दिया।
फीफा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,निकोलस जैक्सन को फीफा अनुशासन संहिता के अनुच्छेद 14, पैरा 1 (ई) के उल्लंघन के तहत दो मैचों का निलंबन दिया गया है। यह निर्णय अंतिम है और इसके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती।
मैच के बाद जैक्सन ने सोशल मीडिया पर अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी। अगर चेल्सी अगले चरण यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है, तो जैक्सन उस मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सिराज को स्ट्राइक देने का फैसला गलत, जडेजा को जोखिम उठाना चाहिए था : अनिल कुंबले
भागलपुर के जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
मेरठ में कावड़ यात्रा व सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कॉलेज 23 जुलाई तक बंद
लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया, 8 महीने किया दुष्कर्म, दो बच्चों का बाप निकला अकरम