कुल्लू, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के आनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले में एक वृद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद की गई है।
यह मामला उस समय सामने आया जब पुलिस चौकी लुहरी की टीम बैहना मोड़ के पास छांऊटी में नाका ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान एक परिवहन निगम की बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन जी.ओ. ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मोती राम (72 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बली राम निवासी गांव दुवेड़ (जडार), डाकघर खुन्न, तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इस नशे की खेप को कहां ले जा रहा था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम
आपकी आदतें जो समय से पहले बना रही हैं आपको बूढ़ा