खरगोन, 28 अप्रैल . खरगोन शहर के टेमला रोड पर साेमवार सुबह नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे. प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना साेमवार सुबह साढ़े 8 बजे की है. सफाईकर्मी पीएम आवास की मल्टी में सफाई करने के बाद टेमला रोड पर आयोजित भागवत कथा स्थल की सफाई के लिए जा रहे थे. रास्ते में पत्थर और सामने से आ रहे वाहन को बचाने के कोशिश में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. हादसे में 28 साल के ठेका सफाईकर्मी राजेश सोलंकी की मौके पर मौत हो गई. 12 अन्य सफाईकर्मी घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर की पसली में फ्रैक्चर है. सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही सफाईकर्मियों के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक राजेश सोलंकी का शव देख कर जोर-जोर से रोने लगे. घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष छाया जोशी और सीएमओ एमआर निगवाल जिला अस्पताल पहुंचे. सफाई मोर्चा अध्यक्ष संजय करौसिया ने पुष्टि की कि मृतक राजेश सहित सभी घायल ठेका सफाई कर्मचारी हैं.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
काले होंठों को बेबी पिंक बनाने का आसान नुस्खा: शहद की 1 बूंद करेगी कमाल
तमन्ना भाटिया का स्किनकेयर रूटीन: हफ्तेभर में पाएं निखरी और चमकदार त्वचा
नवजात शिशु का वजन कितना होना चाहिए, माता-पिता के लिए जरूरी जानकारी
पाकिस्तानी सेना की डाइट में बस ये चीजें हैं शामिल, रोजाना खाने में मिलता है इतनी मात्रा में खाना
अजवाइन, जीरा, काला नमक के 7 कमाल के फायदे, सेहत का खजाना!