जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में अक्टूबर के मध्य में ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. मंगलवार रात राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. विशेष रूप से शेखावाटी इलाके में रात का तापमान 14 डिग्री से नीचे मापा गया, जिससे हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.
सीकर मंगलवार को सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा. रात में यहां हल्की सर्द हवा भी चली, जिससे मौसम ठंडा महसूस हुआ.
माैसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नागौर में 14.9, पिलानी में 15.7, अजमेर और भीलवाड़ा में 16.4, टोंक-वनस्थली में 16.5, चित्तौड़गढ़ में 16.8, दौसा में 16.2, अलवर और उदयपुर में 17.4, जोधपुर में 17.6, चूरू में 17.5, जयपुर में 18.3 और कोटा में 18.8 डिग्री तापमान रहा. पश्चिमी Rajasthan के बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर लगभग पूरे राज्य में रातें अब ठंडी होने लगी हैं. राज्य में दिन के समय तेज धूप और हल्की गर्मी बनी हुई है, जबकि रात में ठंड बढ़ने लगी है. दिन का अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा जा रहा है. मंगलवार को बाड़मेर 36.4 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. इसके अलावा जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35.8, श्रीगंगानगर में 35.7, जोधपुर में 34.4 और पिलानी में 34.1 डिग्री तापमान रहा.
जयपुर में 30.4, अजमेर में 31.8, भीलवाड़ा में 31.9 और उदयपुर में 30.2 डिग्री तापमान के कारण यहां हल्की गर्माहट बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. रात में ठंडक धीरे-धीरे और बढ़ने की संभावना है, जबकि दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
नवीन आपराधिक कानूनों से न्याय और पारदर्शिता के नए अध्याय के साक्षी बने आमजन
रेप केस में समीर मोदी को हाई कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले जावेद की सशर्त जमानत मंजूर
CWC 2025 :फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
सर्दियों में गर्माहट देने वाले ये 7 स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जानें!