काेटा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में Indian स्टेट बैंक द्वारा रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेलवे वेतन खाता पैकेज (RSP) के अंतर्गत प्रदान की जा रही विशेष सुविधाओं की जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने की. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, सभी शाखा अधिकारी तथा Indian स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा, प्रबंधक आशीष अग्रवाल एवं शाखा प्रबंधक सत्य कुमारी उपस्थित रहे.
मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने कहा कि Indian स्टेट बैंक के साथ Indian रेलवे का यह समझौता कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इस समझौते के तहत बैंक में वेतन खाता रखने वाले रेलवे कर्मचारियों को बिना किसी प्रीमियम अथवा शुल्क के विस्तृत बीमा सुविधाएँ प्राप्त होंगी. इसमें ₹1 करोड़ तक का आकस्मिक मृत्यु बीमा, ₹1 करोड़ का स्थायी विकलांगता कवर, ₹80 लाख तक का आंशिक विकलांगता कवर तथा ₹1.60 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट बीमा कवर शामिल है.
इस अवसर पर कोटा मंडल के सिग्नल विभाग के एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को Indian स्टेट बैंक एवं रेलवे प्रशासन द्वारा ₹1 करोड़ का बीमा मुआवजा चेक प्रदान किया गया. इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल के एक कर्मचारी को दुर्घटना में घायल होने पर ₹15 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया. दोनों ही कर्मचारियों को यह राशि रेलवे वेतन खाता पैकेज के अंतर्गत बिना किसी बीमा प्रीमियम के प्राप्त हुई.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसम्पर्क अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी Indian स्टेट बैंक में वेतन खाता खोलकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह पहल रेलवे कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया