राजगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम छापरा में Saturday दोपहर गांव के तालाब पर नहाने गए दो बालकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना पचोर के सुपुर्द किया.
पुलिस के अनुसार छापरा गांव के तालाब में डूबने से प्रियांश (16) पुत्र जितेन्द्रकुमार मालवीय और रुपेश (15) पुत्र रमेश मालवीय निवासी रसूलपुरा की मौत हो गई. जानकारी लगने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों के शव को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है मृतक रुपेश अपनी मां के साथ मामा के गांव छापरा में दशहरा का त्योहार मनाने गया था, जो प्रियांश सहित अन्य दोस्तों के साथ गांव के तालाब पर नहाने गया, जहां रुपेश और प्रियांश की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ये हैं वो 10 नौकरियां, जिन्हें पांच साल में निगल जाएगा AI! रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, कहीं आप तो नहीं करते ये जॉब
Irani Cup 2025: यश धुल की 92 रन की जुझारू पारी पर फिरा पानी, विदर्भ ने तीसरी बार जीता खिताब
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 8वां वेतन आयोग कब होगा लागू?
शुभमन गिल को मिली वनडे टीम की कप्तानी, तो रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल, 77 नंबर की जर्सी पर कही थी ये बात
मिजोरम-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने 50 तस्करी किए गए सागौन के लट्ठे किए जब्त