Next Story
Newszop

आरंग युवक हत्याकांड का खुलासा : हत्या में शामिल छह आरोपित गिरफ्तार

Send Push

रायपुर, 13 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । आरंग में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर छह आरोप‍ितों को गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बुधवार को हत्‍याकांड का खुलासा करते हुए बताया क‍ि, ढ़ोलापारा नहर पुलिया आरंग के झुरमुट टीला में अज्ञात युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। मृतक की पहचान ग्राम भोथली आरंग न‍िवासी गिरिजाशंकर धीवर के रूप में हुई। गिरिजाशंकर धीवर राजमिस्त्री का काम करता था। 11 अगस्त को सुबह आरंग में प्रहलाद लोधी ठेकेदार के पास काम करने गया था। दोपहर लगभग एक बजे आधा काम छोड़कर थोड़ी देर में आता हूं कहकर निकला था, जो वापस नहीं पहुंचा। खोजबीन करने पर उसकी लाश नाला के पास मिली थी।

पुलिस को जांच में पता चला कि, गांव के ही मधुसूदन लोधी मृतक गिरिजाशंकर की ही तरह राजमिस्त्री का काम करता है। दोनों साथ में काम करते थे। दोनों के बीच रक्षाबंधन त्यौहार के एक दिन पूर्व झगड़ा हुआ था, तब संदेही मधुसूदन लोधी के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर उस दिशा में जांच की गई।

जांच के दौरान पता चला कि, मधुसूदन लोधी और कुछ अन्य संदिग्ध लड़कों के साथ मृतक गिरिजाशंकर को आरंग शराब दुकान के आगे राटाकाट रोड पर देखा गया। इसके आधार पर मधुसूदन लोधी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि गिरिजाशंकर धीवर के साथ छटेरा में राजमिस्त्री का काम किया था, जिसके पेंमेंट की लेन-देन को लेकर गिरिजाशंकर उससे गाली गलौज करता था। पत्नी के सामने भी मधुसूदन को अश्लील गालियां दी थी, जिससे बदला लेने के लिए मधुसूदन ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

मधुसूदन ने योजनाबद्ध तरीके से छटेरा के काम का हिसाब करना है कहकर अपने अन्य साथियों डिगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी को पैसे का लालच देकर अपने योजना में शामिल किया। गिरिजाशंकर को भी हिसाब किताब के बहाने बुलाया। इस दौरान सभी ने शराब पिया। शराब पीने के दौरान झगड़ा कर गिरिजाशंकर से मारपीट की गई और मधुसूदन ने गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य को छुपाने के लिए घटना में प्रयुक्त गमछा को हथमार तालाब के पचरी में ले जाकर जला दिया और मृतक के मोबाइल को झलमला तालाब में फेंक दिए। मधुसूदन लोधी ने घटना के बाद सभी सहयोगी आरोपितों को पार्टी दी। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो नग मोबाइल जब्‍त किया गया है। सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ क‍िया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Loving Newspoint? Download the app now