सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जिला सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र में उमाशंकर दूबे हत्याकांड के एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कादीपुर क्षेत्राधिकारी ने बुधवार को बताया कि अखंडनगर थाना में पंजीकृत हत्या के मामले में विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष निवासी खुशामदपुर था.
नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के कच्चे मार्ग पर आज तड़के गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में विवेक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
मंगलवार को उमाशंकर दुबे की खानपुर पिलाई गांव के पास हत्या हुई थी. मृतक के बेटे दिलीप दूबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता उमाशंकर दूबे दोपहर 1 बजे गांव के दक्षिण में नदी के पास भैंस चरा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि खुशामदपुर निवासी आशीष और विवेक उर्फ पुल्ली को कुछ लोग दौड़ाकर पीट रहे थे. उमाशंकर दूबे ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया था.
झगड़ा शांत होने के लगभग दो घंटे बाद, विवेक और आशीष अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर उमाशंकर दूबे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया. हमलावरों के हाथों में अवैध असलहे भी थे. इस बेरहमी पिटाई से उमाशंकर दूबे की मौके पर ही मौत हो गई. दिलीप दूबे की तहरीर पर अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
'राजद की जीविका लूट, हत्या और शराब का कारोबार', तेजस्वी के वादे पर अजय आलोक ने तो 'धुआं-धुआं' कर दिया
अमेरिका से 1000 गुना तेज AI चिप, चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसा कारनामा कर फिर किया हैरान
चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे... वो मुस्लिम बेटा, देशभक्ति के लिए जिसकी आज भी लोग खाते हैं कसमें
दीपावली पर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और हैंडीक्राफ्ट जैसे उत्पादों की बिक्री बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत : अर्थशास्त्री
देवेन वर्मा : बॉलीवुड के 'सबसे प्यारे' हास्य कलाकार, जिन्होंने बनाई अपनी अलग पहचान