कोलकाता, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के काफिले पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को कोलकाता की अलीपुर अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। गिरफ्तारी के पांच दिन बाद यह राहत मिली है।
मजूमदार को तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार अलीपुर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें हजार रुपये के मुचलके पर जमानत प्रदान की।
हिंदोल मजूमदार वर्तमान में स्पेन की एक यूनिवर्सिटी में शोध कर रहे हैं। उन्हें पिछले बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस के आधार पर की गई थी।
अदालत ने जमानत देते समय उनके वकील की इस दलील पर गौर किया कि पुलिस जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने अदालत से आग्रह किया कि यदि आरोपित को जमानत दी गई तो जांच की “सुगमता प्रभावित हो सकती है” और उनके न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल, शराब काˈ चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एकˈ महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के बाद Donald Trump ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान, पुतिन से भी...
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैं तोˈ हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
FASTag इस्तेमाल करने वाले सावधान! इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो एक क्लिक में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट