Next Story
Newszop

सोनीपत: भाजपा संगठन सुदृढ़ करने नीतियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प

Send Push

सोनीपत, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में भाजपा की बरोदा विधानसभा के बूटाना एवं भैंसवाल

मंडलों की कार्यशाला रविवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सेवा, सुशासन

और संगठन की मजबूती का संदेश दिया गया। कार्यशाला में प्रभारी डॉ.किरण कलकल, जिला अध्यक्ष

बिजेंद्र मलिक, बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, सुनील वत्स, रणधीर लठवाल

और ओमवीर वत्स वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ.किरण कलकल ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के जीवन को सरल बनाने

के लिए लगातार प्रयासरत है और हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और

इसकी नीतियां ही इसे जन-जन तक पहुंचा रही हैं। बरोदा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी

प्रदीप सांगवान ने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे संगठन को और मजबूत करें

तथा लाभकारी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार जनता

को राहत देने वाले कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर

से किए जा रहे जनहित कार्यों पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि योजनाओं का लाभ आम

आदमी तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ता लगातार सक्रिय रहें। इस मौके पर महेंद्र चिड़ाना,

जितेंद्र शर्मा, प्रवीण कश्यप, जगबीर जैन, रीना शर्मा, राजेश भावड़, सूरत सिंह, मनोज

शर्मा, डॉ.राममेहर राठी, विकास पार्षद, सुशीला चेयरमैन, सोनिया सैन, अमित बाल्मिकी,

बलबीर, देवेंद्र सैन, सुनील, शिवनारायण, भीम सरपंच सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी

व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now