एसडीएम ने नोटिस भेजकर मांगा जवाबहिसार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के उपमंडल हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर 25 कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें तय समय सीमा के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।एसडीएम राजेश खोथ ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव प्रक्रिया तथा चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों को व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करवाने के लिए विभिन्न विभागों से कर्मियों की बीएलओ के तौर पर ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें से 25 कर्मियों ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन कर्मचारियों द्वारा नोटिस का संतोषजनक जवाब समय रहते नहीं दिया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश करते हुए मामला निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की कोताही अथवा अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध एवं जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करें। एसडीएम ने कहा कि 10 जुलाई को हिसार में हांसी विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदान केंद्र स्तर अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देश दिए हैं कि वह प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
सागर जिले में भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान शुरू
सतना नगर निगम के विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करें: कमिश्नर
दरभंगा में बेखौफ अपराधी: 7 बाइक पर आए 16 नकाबपोशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात खोखा बरामद, जानिए मामला
एक-एक करके सबकी बारी आएगी...बिहार में पप्पू यादव और कन्हैया के 'अपमान' पर संजय निरुपम छलका दर्द
Metro... In Dino: पहले हफ्ते की कमाई और बॉक्स ऑफिस पर प्रतिस्पर्धा