Next Story
Newszop

पति से विवाद के बाद पत्नी ने आग लगाई, माैत

Send Push

मुरादाबाद, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिंडौरी में शुक्रवार काे पति से विवाद के बाद पत्नी ने आग लगा ली। झुलसी अवस्था में महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल स्टाॅफ की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

गांव उत्तमपुर बहलोलपुर निवासी अलका (30) की शादी इसी साल 18 फरवरी को गांव डिंडौरी निवासी देवेंद्र उर्फ नन्हे से हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हाेता रहता था। शुक्रवार सुबह अलका का उसके पति से विवाद हुआ। इसी बात से नाराज अलका ने आग लगा ली। परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां तीन घंटे बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके वाले भी पहुंच गए। पिता और भाई ने किसी भी प्रकार कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। एसएचओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतका अलका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now