जयपुर, 4 मई . विश्व हास्य दिवस के अवसर पर योगा पीस संस्थान की ओर से रविवार को जवाहर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम ठहाकों के बीच उमंग और हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. रविवार काे आयोजित समारोह में सैकड़ो की तादाद में बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने हंसी के ऐसे ठहाके लगाए. वहीं नियमित रूप से प्रात: काल जवाहर सर्किल के आस-पास सैर करने वाले लोगों ने कौतुहल वश, माजरे को समझने की कोशिश की और फिर सब कारवां में शामिल हो गए.
योगा पीस संस्थान के संस्थापक योगाचार्य ढाकाराम ने लोगों को खुश रहने और हंसने से शरीर मन और आत्मिक स्तर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि हंसी एक ऐसा नेपुरल ट्राईसेलाइजर है जिससे बिना दवा स्ट्रेस, एंजाइटो और डिप्रेशन दूर हो जाता है, उन्होंने कहा खुश रहो, मस्त रहो, हंसो मुस्कुराओ और बीमारी दूर करो.
संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं गीता प्रचारक आचार्य योगी मनीष ने मंच संचालन करते हुए हर दिन हंसने के सूत्र दिए. उन्होंने कहा कि गौ सेवा, गीता पाठ एवं अन्य लोगों की निस्वार्थ मदद करने से एवं जो भी जीवन में मिला उसके प्रति कृतज्ञता भाव रखने से जीवन में हर दिन खुशी और आनंद महक उठता है.
इस अवसर पर 8 हास्य योग समूह मंच पर अपने अपने अंदाज में सामूहिक हास्य प्रस्तुति दी. हंसी के साथ अलग-अलग प्रेरणादायक थीम पर रंग बिरंगी वेशभूषा ने माहौल को हा-हा, हो-हो से गुंजायमान कर दिया. विजेताओं को पुरस्कार योगाचार्य ढाकाराम, ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, शरद खंडेलवाल, आचार्य योगी मनीष, हास्य ज्यूरी कमेटी सदस्य मोरारजी देसाई योग संस्थान दिल्ली से पधारे योगाचार्य ललित मदान, योगाचार्य हरि सिंह सोलंकी, इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मेघ सिंह चौहान, डॉ. अरुण जोशी, सुरेंद्र शर्मा एवं कार्यक्रम की संयोजक योगाचार्य अभिनव जोशी द्वारा प्रदान किए गए.
कार्यक्रम आयोजन समिति के अरविंद सेजवान, आशीष कोठारी एवं आचार्य अमित ने अतिथि देवो भव: परंपरा के अनुसार मेरठ से पहुंची योगाचार्य अर्चना त्यागी, सुभाष सराफ, पवन अग्रवाल, डॉ. अनुपमा सोनी, रजनीश बोहरा, जेडी महेश्वरी, विष्णु थानवी, एलडी महेरिया, डॉ सुनील दढ़ एवं समाजसेवी सांवरमल जांगिड़ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया.
समारोह में 41 हजार रुपए के नकद पुरस्कार भी बांटे गए. श्रोताओं में से भी बेहतरीन हंसोड़ों को 10 हजार रुपए के पुरस्कार दिए गए. 15 हजार के प्रथम पुरस्कार के विजेता – द फास्टफिट फिटनेस सेंटर, 11 हजार के द्वितीय पुरस्कार के विजेता पिंक सिटी लाफ्टर क्लब एवं 5100 के तृतीय पुरस्कार के विजेता मिल्कर हस्से-इंडिया-अरहम ग्रुप घोषित किए गए.
—————
You may also like
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बॉलीवुड के 10 सितारे जो शराब का सेवन नहीं करते
तेलुगू सिनेमा के शीर्ष सितारे और उनकी फीस
जब 4 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया था तांडव.. लगतार 100 दिनों तक सिनेमाघरों में मचा था हंगामा.. जानिए उसकी कमाई 〥
'राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा', अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज