जिला पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किए नवचयनित आठ अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र
मथुरा, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने नवचयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया, जिसका लाइव कार्यक्रम जनपद मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नवनियुक्त अनुदेशकों द्वारा देखा गया।
रविवार कलेक्ट्रेट सभागार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर चयनित 8 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवचयनित अनुदेशकों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ निरंतर कार्यरत है। देश के सबसे अधिक युवाओं वाले प्रदेश की युवा आकांक्षाओं को देखते हुए उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। आप लोग अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। आप लोगों को बड़े भाग्य से यह अवसर मिला है। यह नियुक्ति पत्र नहीं सम्मान पत्र है। अपने कार्य क्षेत्र में जाए तो कर्तव्य पथ पर अडिग रहें। अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। व्यक्ति की अच्छे कार्यों से ही समाज में अलग पहचान बनती है। इस मौके पर नवचयनित आठ अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन आईटीआई प्रिंसिपल गगन पोद्दार द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना
घर में छिपकलियों का आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
यूरिक एसिड बढ़ने पर यंगस्टर्स के शरीर में ये लक्षण देखे जाते हैं
संजू सैमसन की एशिया कप से छुट्टी, कप्तान सूर्या ने नए ओपनर और विकेटकीपर का चयन किया
सोने के भाव में उछाल के बीच जानें कैसे सस्ते गोल्ड के गहने खरीद सकते हैं आप? दुबई में भी इसलिए होती है जमकर खरीदारी