Next Story
Newszop

गुनाः सेवा भारती ने किया चिकित्सकों का सम्मान

Send Push

गुना, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सेवा भारती द्वारा मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय परिसर में चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान भी चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का माल्यार्पण कर उन्हे प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीपी शर्मा रहे, वहीं अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जीके लाहोटी ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. जीके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. वीएसरघुवंशी, डॉ. श्याम बाबू शर्मा एवं डॉ. बीपी पचौरी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा की पूजन-अर्चन से हुआ। मंचस्थ अतिथियों का परिचय सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने एवं स्वागत जिला सेवा प्रमुख ओमपाल परमार, जिला कोषाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, विभाग समन्वयक प्रमोद यादव आदि ने किया। कार्यक्रम में प्रत्येक माह की 1 तारीख को भोजन व्यवस्था का दायित्व डॉ. जीके लाहोली ने वहन करने की बात कही। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में चिकित्सक दिवस पर प्रकाश डालते हुए सेवा भारती के कार्यों की सराहना की। संचालन जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष सुनील पांडे ने माना। इस दौरान सीएचएमओ डॉ. आर.के. ऋषिश्वर, आरएमओ डॉ. आनंद शर्मा, सिविल अस्पताल प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह, डॉ. प्रमोद पाठक, डॉ. एसपी जैन, डॉ. अनुपम चौधरी, डॉ. आरएस. भाटी, डॉ. गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now