अभाविप व मेडिविशन कानपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ समन्वित स्वास्थ्य मंच का कार्यक्रम
झांसी, 9 मई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर व मेडिविजन कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज झांसी के सभागार में समन्वित स्वास्थ्य मंच: तकनीकी विज्ञान के साथ आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा का संगम विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि आयुर्वेद पारम्परिक ज्ञान से स्वास्थ्य समृद्धि का काम कर रहा है.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो. ए.के. सिंह व विशेष उपस्थिति के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही सहित विशिष्ट अतिथि बीआईईटी के निदेशक प्रो. जे.के. शर्मा व राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण राठौर की उपस्थिति व राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज झांसी के निदेशक प्रो. अंशुल जैन की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
विशेष रूप से उपस्थित एबीवीपी क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यह मंच जिसपर आधुनिक और परम्परागत स्वास्थ्य समृद्ध, इससे अच्छा मंच कोई नहीं होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. ए.के. सिंह ने बताया कि ऐसे समन्वित मंच का निर्माण सिर्फ और सिर्फ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही कर सकता है. प्रो. सिंह ने कहा कि पारम्परिक ज्ञान से स्वास्थ्य समृद्ध करने का काम आयुर्वेद कर रहा है. आगे बताया कि यदि संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करना है तो एकीकृत प्रणाली ही कारगर है. उन्होंने कहा कि आगे हमें वन हेल्थ पर काम करने की आवश्यकता है.
संगोष्ठी में आयुर्वेद क्षेत्र से डॉ. विशाल कोडेसिया, कृषि क्षेत्र से डॉ. प्रशांत पी जाम्भूलकर, तकनीकी क्षेत्र से डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, चिकित्सीय क्षेत्र से डॉ. जकी सिद्दीकी व फिजियोथैरेपी क्षेत्र से डॉ. गौरव सक्सेना ने शोधार्थियों व विद्यार्थियों के समक्ष विषय प्रस्तुत किए.
इस मौके पर प्रांत सविष्कार प्रमुख डॉ. एकता पाण्डेय, प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार सिंह, महानगर मंत्री सुयश शुक्ला, अर्पित अग्रवाल, डॉ योगेश पांचाल, डॉ मधुसूदन, डॉ सूरश्याम सहित शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
सिर्फ 34 साल में 1 ही नाम से 3 बार बनी बॉलीवुड फिल्म, ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल ˠ
हरियाणा में घना कोहरा, नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 10 वाहन आपस में टकराए, मचा हड़कंप “ ≁
पत्रालेखा ने अपने नाम और पहचान की अहमियत बताई
इस बॉलीवुड एक्टर ने आज तक नहीं देखी खुद की 00 फिल्में, 180 हुआ फ्लॉप, लेकिन फिर भी कम नहीं हो रहा स्टारडम ˠ
बॉलीवुड की तीन मशहूर हसीनाएं जिन्होंने तलाक के बाद मांगी करोड़ों की एलिमनी