नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने स्वीडन के 27 वर्षीय खिलाड़ी विक्टर ग्योकेरेस के साथ दीर्घकालिक करार किया है। स्पोर्टिंग के साथ अपने दो सीजन के दौरान विक्टर ने टीम को लगातार प्राइमेरा लीगा खिताब और एक राष्ट्रीय कप जीतने में मदद की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। स्वीडन के लिए अपने पिछले 17 मैचों में 12 गोल दागे हैं।
क्लब के खेल निदेशक एंड्रिया बर्टा ने कहा कि विक्टर ग्योकेरेस को क्लब में लाने के लिए हमने जो शानदार डील पूरी की है। विक्टर एक असाधारण प्रतिभा हैं और उन्होंने लगातार यह साबित किया है कि उनमें एक शीर्ष-स्तरीय सेंटर-फॉरवर्ड के लिए आवश्यक गुण और जीतने की मानसिकता है। उनकी फिटनेस, बुद्धिमत्ता और कार्यशैली उन्हें हमारे दृष्टिकोण के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है। हमें पूरा विश्वास है कि विक्टर मैदान पर गहरा प्रभाव डालेंगे और हमारे ड्रेसिंग रूम में एक अहम किरदार बनेंगे। विक्टर, आपका स्वागत है।
क्लब के मैनेजर मिकेल आर्टेटा ने विक्टर ग्योकेरेस का क्लब में स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन और उपलब्धता में जो निरंतरता दिखाई है, वह लाजवाब है और उनके गोल खुद ही सब कुछ बयां करते हैं। हम विक्टर के हमारे दल में आने से उत्साहित हैं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हम विक्टर और उनके परिवार का आर्सेनल में स्वागत करते हैं।—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
Bihar: अवैध आधार कार्ड निर्माण का अड्डा बना सीतामढ़ी, वर्षों से चल रहा फर्जीवाड़ा, लैपटॉप के साथ दो गिरफ्तार
सुसाइड से एक दिन पहले हाथों में मेहंदी और 'सैयारा' गाना... इंस्टाग्राम वीडियो में सौम्या ने सीएम योगी से लगाई थी गुहार
पहलगाम में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था लेकिन... भारत और पाकिस्तान के मैच से सौरव गांगुली क्या बोले?
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चलाता था क्लिनिक
आईटीबीपी ने ग्रुप डी के पहले मैच में पुरुषों की कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार को हराया