उत्तर 24 परगना, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा से ठीक पहले नैहाटी रेलवे मैदान में आग लगने की घटना में पांच फूड स्टॉल जलकर खाक हो गए. सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धकालीन तत्परता के साथ आग को काबू में किया.
खबर लिखे जाने तक आग की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है. नैहाटी पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रहे हैं.
आग के कारण पांच फूड स्टॉल पूरी तरह से जलकर राख हो गए. इस रेलवे मैदान में काली पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें कई स्टॉल और गैस स्टोव सहित खाना पकाने के उपकरण रखे हुए थे. इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना थी.
पूजा आयोजकों का कहना है कि मेले का आयोजन सभी आवश्यक अनुमति और अग्नि सुरक्षा उपायों के साथ किया गया था. घटना के समय क्लब के कुछ युवक तुरंत मौके पर आए और मदद की. पूजा आयोजकों ने इसे केवल एक दुर्घटना बताया और कहा कि किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
उज्जैनः शीतकाल के प्रारंभ होने से सोमवार से भगवान महाकाल का स्नान गर्म जल से आरंभ किया
मायावती ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी
इस अनोखे गांव में पैदा होते हैं हमशक्ल बच्चे, केरल` ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
रुपये की मजबूती: डॉलर के मुकाबले एक महीने की उच्चतम स्थिति पर
जेलेंस्की से बोले ट्रम्प, रूस की शर्तें मानो, वरना पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे